TV पर शुरू हो रहा नया कॉप ड्रामा, कविता कौशिक के FIR से है इंस्पायर?

एक्ट्रेस गुलकी जोशी एक टीवी शो में पुलिस की भूमिका निभाने जा रही हैं. शो का नाम है 'मैडम सर'.  मैडम सर का जब से प्रोमो आया है. उसकी तुलना कविता कौशिक के शो एफआईआर से हो रही है. क्योंकि ये शो भी पुलिस अफसर पर बेस्ड है. साथ ही इसमें कॉमेडी का तड़का भी लगेगा. जो कि एफआईआर में भी था. अब गुलकी जोशी ने इस पर बात की है.