12 वीं के छात्र ने मां से 1500 रुपये मांगे तो मां ने इनकार कर दिया. बेटे को गुस्सा आया तो गला घोंटकर हत्या कर दी. पिता घर आए तो उन्हीं की बंदूक से उनके सीने में गोली उतार दी. छोटे भाई को कोचिंग से घर लेकर आया और उसे भी मौत की नींद सुला दिया. घर में मौत का ऐसा तांडव मचाकर छात्र 5 हजार रुपये का सूट पहनकर अगले दिन स्कूल की फेयरवेल पार्टी में शामिल हुआ, फोटोशूट भी करवाया. घर में चार दिन तक तीन लाशें पड़ी रहीं. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के सागर की है.
सागर ट्रिपल मर्डरः शराब की लत महंगे कपड़े, बस इसी शौक ने उसे कातिल बना दिया