बांसवाड़ा
गणतंत्र दिवस रविवार को सम्पूर्ण जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के हृदय स्थल कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बैण्ड की राष्ट्रीय धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुनसिंह बामनिया ने परेड में शामिल 13 टुकड़ियों का निरीक्षण किया
बैण्ड प्रदर्शन के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया । इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में सराहनीय, उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 22 व्यक्तियों को मुख्य अतिथि अर्जुनसिंह बामनिया के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह को संबोधित करतेे हुए अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि गणतंत्र के इस खुशी के मौके पर भक्ति, त्याग और तपस्या की प्रतीक वाग्ड़धरा को नमन करते हुए सभी का तहेदिल से स्वागत, वन्दन एवं अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार आमजन के उत्थान से लेकर हर क्षेत्र के विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित और कटिबद्ध है।
अन्त में राष्ट्रगान के साथ जिला स्तरीय मुख्य समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।